दहिसर शहर के बहुप्रतीक्षित दही हांडी उत्सव से कुछ ही दिन पहले रविवार रात दहिसर में अभ्यास के दाैरान पश्चिमी उपनगराें के एक 11 वर्षीय प्रतिभागी की माैत हाे गई. यह घटना रात 11 बजे केतकीपाड़ा इलाके में हुई, जहां नवतरुण गाेविंदा टीम अपने मानव पिरामिड का अभ्यास कर रही थी. पुलिस के अनुसार, महेश रमेश जाधव नाम का यह लड़का पिरामिड के सबसे ऊपरी हिस्से पर चढ़ रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे ज़मीन पर गिर गया. उसे गंभीर चाेटें आईं और उसकी माैके पर ही माैत हाे गई.