मार्केटयार्ड, 11 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) पुणे कृषि उत्पन्न बाजार समिति में आढ़तियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार नहीं किया जा रहा है. उपमुख्यमंत्री तथा पालकमंत्री अजित पवार के आदेश होने का हवाला देकर, बाजार समिति के कुछ संचालक गुलटेकड़ी मार्केट यार्ड में अवैध धंधों को बढ़ावा दे रहे हैं यह सनसनीखेज आरोप आढ़ती एसोसिएशन के एक संचालक के इस्तीफे में लगाए गए हैं. इस आरोप के बाद बाजार समिति के संचालक मंडल की पोल खुल गई है और आढ़तियों में हड़कंप मच गया है. गुलटेकड़ी मार्केट यार्ड में आढ़तियों की संस्था श्री छत्रपति शिवाजी मार्केट यार्ड आढ़ती एसोसिएशन के प्याज आलू लहसुन विभाग से निर्वाचित संचालक अविनाश मोरडे ने अपने संचालक पद से इस्तीफा दे दिया है. 11 पन्नों के इस इस्तीफे में उन्होंने एसोसिएशन के अध्यक्ष और बाजार समिति के संचालक अनिरुद्ध भोसले समेत अन्य संचालकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मोरडे ने अपने इस्तीफे की प्रतियां मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विपणन मंत्री, विपणन संचालक और पुलिस आयुक्त को भेजी हैं. मोरडे ने पत्र में लिखा है कि व्यापार बढ़ाने की बजाय, बाजार में किसान हित के खिलाफ गतिविधियां हुईं और उन्हें आंखें खोलकर भी सिर्फ तमाशबीन बने रहना पड़ा. कुछ किसान संचालकों ने विभागवार बिक्री की सिफारिश की थी ताकि दोहरी बिक्री रुके, लेकिन व्यापारी संचालकों ने राजनीतिक दुश्मनी के चलते इसका विरोध किया और आढ़तियों के कारोबार को नुकसान पहुंचाया. उन्होंने आरोप लगाया कि अनिरुद्ध भोसले ने झूठा बयान दिया कि पालकमंत्री अजित पवार ने लोकसभा चुनाव के नतीजों तक अवैध कारोबारियों को छूट देने के आदेश दिए ह्ैं. इस तरह आढ़तियों को गुमराह कर किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया गया. गुंडों के जरिए आढ़तियों की वसूली? मोरडे ने सवाल उठाया कि क्या पार्किंग के नाम पर किसानों और परिवहनकर्ताओं की लूट कम थी, जो अब आढ़तियों के वाहनों को रोककर अनावश्यक गुंडों को बाजार परिसर में पनाह दी जा रही है? सांसद सुप्रिया सुले से मिलने पर धमकी 4 अगस्त को कुछ आढ़ती सांसद सुप्रिया सुले से मिले थे. इनमें से एक आढ़ती को रास्ते में रोककर एक संचालक ने पूछा तू सुप्रिया के पास शिकायत करने गया था? आढ़ती ने हां कहा तो संचालक ने धमकी दी ठीक है, अब तेरी भी व्यवस्था कर देता हूं! इस मामले में संबंधित संचालक ने पुलिस में बदनामी की शिकायत दर्ज कराई है. पत्र में मुख्य आरोप संचालकों की दुकानों को छूट असंबंधित लोगों को ‘ए' श्रेणी के खरीदार के लाइसेंस का वितरण 15 फुट नियम को नजरअंदाज कर मनचाही जगह व्यापार अधिकृत मजदूर कम होने पर भी जबरन नकद लेवी वसूली संचालक मंडल के समय अवैध टपरियों में बढ़ोतरी फल विभाग में कई आढ़तियों को हमाली और लेवी से छूट गलत तरीके से मजदूरी दर में वृद्धि से प्याजआलूलहसुन व्यापार आधा रह गया. गलत नीतियों से पुरुष और महिला कामगारों पर अन्याय असली मजदूरों को हटाकर डमी मजदूर स्थापित, जिससे किसानों की खुली लूट.
एकता और सम्मान बनाए रखना चाहिए कुछ आढ़तियों ने राजनीतिक द्वेषवश झूठे आरोप लगाकर षड्यंत्र रचा था, जो अब उजागर हो गया है. ईमानदार व्यापारियों और किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं दी जाती, बल्कि उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है. बाजार की एकता और सम्मान बनाए रखना जरूरी है, षड्यंत्र करने वालों को भी इसकी परवाह करनी चाहिए.
- अनिरुद्ध (बापू) भोसले, अध्यक्ष, आढ़ती एसोसिएशन
अनिरुद्ध भोसले को इस्तीफा दे देना चाहिए
अविनाश मोरडे के इस्तीफे में उठाए गए मुद्दे गंभीर हैं. संचालक अनिरुद्ध भोसले को आत्ममंथन कर नैतिक रूप से अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहिए. उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विपणन मंत्री जयकुमार रावल और प्रशासन को यह पत्र पढ़ना चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
- विकास लवांडे (प्रदेश प्रवक्ता, राकांपा शरद पवार गट)