पुणे, 11 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)कांग्रेस पार्टी देश की सबसे पुरानी और अनुभवी पार्टी है, जो कांग्रेस विचारधारा पर चलती है. कांग्रेस के पास सक्षम नेतृत्व और कार्यकर्ताओं की ताकत है, जबकि भाजपा दूसरी पार्टियों के कार्यकर्ताओं को निगलने वाली चुड़ैल है. मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के आस-पास देखें तो कांग्रेस के ही लोग दिखाई देते है. भाजपा एक करोड़ सदस्य और मोदी जैसा नेतृत्व होने की बात करती है, लेकिन यह नेतृत्व खोखला है, इसलिए उन्हें कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को लेना पड़ रहा है, जो एक विडंबना है. कांग्रेस मुक्त भारत के नारे में भाजपा खुद कांग्रेस युक्त हो गई है, यह तीखा आरोप महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने खड़कवासला में किया. कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों की दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ खड़कवासला में हुआ. इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल, कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार, विधान परिषद में गटनेता सतेज ऊर्फ बंटी पाटील, कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य व पूर्व मंत्री बाळासाहेब थोरात, पूर्व मंत्री डॉ. विश्वजीत कदम, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव बी. एम. संदीप, कुणाल चौधरी, यू. बी. व्यंकटेश, संगठन व प्रशासन के उपाध्यक्ष एड. गणेश पाटिल, वरिष्ठ प्रवक्ता अतुल लोंढे समेत अन्य नेता उपस्थित थे.सपकाल ने कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारियों के लिए आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रत्येक कार्यकर्ता को प्रशिक्षित करना है. दो दिनों में वरिष्ठ नेता और विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे. इस कार्यशाला में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा और कार्रवाई की योजना तय की जाएगी. कांग्रेस केवल चुनाव के समय सक्रिय होने वाली पार्टी नहीं है, बल्कि निरंतर चलने वाला और स्वराज्य की ओर अग्रसर दल है. कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि हमारे सामने अनेक चुनौतियां हैं. कांग्रेस ने सत्ता को कभी सर्वो च्च नहीं माना, बल्कि दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए काम किया है. लेकिन भाजपा सिर्फ दो उद्योगपतियों के लिए सरकार चला रही है. सत्ता का उद्देश्य आम आदमी की भलाई होना चाहिए. अपनी पहचान काम और कर्तृत्व से बनाएं. घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं जानें और छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा गांधी, पंडित नेहरू और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों के साथ काम करें. राज्य में भाजपा-युति की लुटेरी सरकार है, जहां भारी लूट जारी है और 40% कमीशन लिया जा रहा है.
देश के लिए कांग्रेस के बलिदान पर गर्व होना चाहिए वरिष्ठ नेता बाळासाहेब थोरात ने कहा कि हम महात्मा गांधी, पंडित नेहरू और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों के वारिस ह्ैं. कांग्रेस का बलिदान का इतिहास है और हमें इस पर गर्व होना चाहिए. कांग्रेस ने कठिन समय और पराजय देखी है, लेकिन फिर भी उभरी और जीत हासिल की. राज्य सरकार का कामकाज भयावह है विधान भवन में मारपीट होती है, कैंटीन में विधायक लड़ते हैं, कोई गोलीबारी करता है, भ्रष्टाचार चरम पर है. हमें जनता के जीवन से जुड़े मुद्दे उठाने होंगे बैंकिंग सेक्टर, किसानों की समस्याएं और नाफेड में हुए बड़े भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर काम करना होगा. जनता हमारे साथ है, उनकी समस्याएं सुलझाएं और कांग्रेस व संविधान के विचारों पर आधारित सरकार लाएं. इस अवसर पर एआईसीसी सचिव कुणाल चौधरी और पूर्व मंत्री डॉ. विश्वजीत कदम ने भी मार्गदर्शन किया.