ओलंपियन अनु रानी ने जीता जैवलिन खिताब

12 Aug 2025 13:31:02
 

Medal 
ओलंपियन अनु रानी ने इंडियन ओपन 2025 वर्ल्ड एथलेटिक्स ब्राॅन्ज लेवल काॅन्टिनेंटल टूर में अपनी प्रतिद्वंद्वियाें काे पीछे छाेड़ते हुए महिला भाला फेंक स्पर्धा का खिताब जीता.इस सप्ताह की शुरुआत में इंटरनेशनल विस्लाव मैनियाक मेमाेरियल में जैवलिन थ्राे खिताब जीतने वाली अनु रानी ने रविवार काे हुई स्पर्धा में 62.01 मीटर थ्राे के साथ पहला स्थान हासिल किया. श्रीलंका की एन डी.एल. हटारबाग लेखा (56.27 मीटर) और दीपिका (54.20 मीटर) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं.पुरुष भाला फेंक स्पर्धा में श्रीलंका के रुमेश पथिरंगे ने 86.50 मीटर के थ्राे के साथ जीत हासिल की. रुमेश पथिरंगे ने पिछले महीने बेंगलुरु में एनसी क्लासिक में कांस्य पदक जीता था. शिवम लाेहकरे 80.73 मीटर के थ्राे के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि सुमेदा जे रानासिंघे 80.65 मीटर के थ्राे के साथ तीसरे स्थान पर रहे. एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के रजत पदकवजेता सचिन यादव (79.80 मीटर) और यशवीर सिंह (78.53 मीटर) क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर रहे.पुरुषाें की 200 मीटर दाैड़ में अनिमेष कुजूर ने 20.77 सेकेंड का समय दर्ज करते हुए स्वर्ण पदक जीता.
 
अनिमेष कुजूर के नाम पुरुष 100 मीटर और 200 मीटर स्प्रिंट में भी राष्ट्रीय रिकाॅर्ड दर्ज है. दक्षिण काेरिया केसेंगह्वान काे (20.95) दूसरे स्थान पर रहे, जबकि रगुल कुमार (21.17) तीसरे स्थान पर रहे.महिला 200 मीटर दाैड़ में एंजल सिल्विया ने 23.95 सेकेंड का समय दर्ज करते हुए जीत हासिल की. नित्या गांधे, जाे पहले 100 मीटर रेस में तीसरे स्थान पर रही थीं, उन्हाेंने 24.11 सेकेंड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि उन्नति अय्यप्पा 24.56 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रही.इस बीच, एशियन चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता विशाल टीके ने 45.72 सेकेंड का समय दर्ज करते हुए पुरुष 400 मीटर स्पर्धा जीती. अमाेज जैकब 45.86 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे और संताेष कुमार टी 46.89 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे.एशियन गेम्स के रजत पदक विजेता माेहम्मद अफसल पी ने पुरुष 800 मीटर दाैड़ में 1:46.60 का समय दर्ज करते हुए पहला स्थान हासिल किया, जबकि प्रकाश गड्डे (1:47.14) और कृष्ण कुमार (1:48:00) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.
Powered By Sangraha 9.0