चुनाव में धांधली के खिलाफ 200 विपक्षी सांसदाें ने माेर्चा निकाला

12 Aug 2025 13:52:39
 

Morcha 
चुनाव में धांधली के खिलाफ 200 विपक्षी ने साेमवार काे संसद भवन से चुनाव आयाेग तक माेर्चा निकाला. राहुल गांधी के नेतृत्व में सांसद सड़काेें पर उतर आये. गाैरतलब है कि पुलिस ने मार्च काे परमिशन नहीं दी थी, इसलिए इस माेर्चा काे राेका गया. पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका सहित 200 से ज्यादा नेताओं कहिरासत में ले लिया.अखिलेश यादव बैरिकेड्स काे लांघकर आगे बढ़े और ए्नशन का विराेध करते हुए धरने पर बैठ गये. इसी दाैरान टीएमसी सांसद महुआ माेइत्रा और मिताली बेहाेश हाे गयीं. आखिर घंटाें की अफरा-तफरी के बाद पुलिस ने सभी सांसदाें काे छाेड़ दिया.(भाजपा ने विपक्ष पर आराेप लगाते हुए कहा - एसआईआर कांग्रेस ने ही शुरु की थी. विपक्ष अराजकता फैलाने में लगा है. बिहार एसआईआर मामले काे लेकर विपक्ष द्वारा चुनाव आयाेग के खिलाफ मार्च पर भाजपा ने तीखा पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर संविधान विराेधी रवैये का आराेप लगाया.
 
उन्हाेंने कहा कि एसआईआर देश में पहली बार नहीं हाे रहा है, लेकिन विपक्ष इसे बहाना बनाकर झूठ फैलाने और अराजकता पैदा करने की काेशिश कर रहा है.भाजपा नेता ने विपक्ष से संसद में मुद्दे उठाने की अपील भी की. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि देश देख रहा है कि जाे लाेग संविधान के खिलाफ काम कर रहे हैं, उनकी अगुवाई राहुल गांधी कर रहे हैं. एसआईआर काेई नई प्रक्रिया नहीं है, यह पहले भी हाे चुकी है. इसके साथ ही उन्हाेंने कांग्रेस पर झूठ बाेलने, ईवीएम पर सवाल उठाने, महाराष्ट्र और हरियाणा चुनावाें काे लेकर भ्रम फैलाने का आराेप लगाया. प्रधान के अनुसार, यह विपक्ष की साेची-समझी रणनीति है ताकि देश में अराजकता फैलाई जा सके.विपक्ष चुनाव आयाेग की निष्पक्षता पर लगातार सवाल उठा रहा है. लाेकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सासंद राहुल गांधी चुनाव आयाेग और भाजपा पर वाेटाें की चाेरी का आराेप लगा रहे हैं. साेमवार काे उनके नेतृत्व में विपक्षी सांसदाें का संसद से निर्वाचन आयाेग के मुख्यालय तक विराेध मार्च शुरू हाे गया है.
Powered By Sangraha 9.0