प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने साेमवार काे सांसदाें के लिए राष्ट्रीय राजधानी के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर बने फ्लैट के बहुमंजिला परिसर का उद्घाटन किया और सुझाव दिया कि इनमें रहने वाले सांसदाें काे भारत के विभिन्न त्याेहार सामूहिक रूप से मनाना चाहिए तथा स्वच्छता पर प्रतिस्पर्धा करना चाहिए.माेदी ने कहा कि परिसर में विभिन्न राज्याें के सांसदाें का रहना ‘एक भारत,श्रेष्ठ भारत’ की भावना का प्रतीक हाेगा और यदि वे अपने-अपने राज्याें के त्याेहार यहां सामूहिक रूप से मनाएं ताे यह अच्छा कदम हाेगा.उन्हाेंने अपने प्रतिद्वन्द्वियाें पर तंज करते हुए कहा कि परिसर के 4 टाॅवर में से एक का नाम काेसी रखा गया है और कुछ लाेग इसे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से जाेड़ सकते हैं, लेकिन छाेटी साेच वाले ऐसे लाेगाें काे वह यह बताएंगे कि नदियाें के नाम पर टाॅवर का नामकरण करने की परंपरा लाेगाें काे आपस में जाेड़ती है.उन्हाेंने कहा, यह नदियां, जाे लाखाें लाेगाें काे जीवन देती हैं, अब जनप्रतिनिधियाें के जीवन में आनंद की नयी लहर लाएंगी.बाबा खड़क सिंह मार्ग पर बना यह नया परिसर संसद भवन के करीब है और इसमें टाइप-7 श्रेणी के 184 बहुमंजिला फ्लैट हैं.