पुणे कैन्टोंमेंट ने वेेंडरों के 25 लाख के बिल अदा ही नहीं किए

12 Aug 2025 15:00:03
 
bfbhgfbn

पुणे, 11 अगस्त (आ.प्र.)

पुणे कैन्टोंमेंट बोर्ड के सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल को मेडिकल इक्विपमेंट्स और मेडिसिन का सप्लाय करनेवाले वेंडरों के बिल की रकम पांच-छ महीनों से बोर्ड द्वारा बकाया रखने के कारण सोमवार (11 अगस्त) से ही वेंडर लोगों ने मेडिसिन और मेडिकल इक्विपमेंट्स्‌‍ की सप्लाई बंद करने का फैसला किया है. उनका कहना है कि जब तक हमारे बिल का भुगतान नहीं करता सप्लाई नहीं की जाएगी. इस वजह से सोमवार को इम्प्लांट का ऑपरेशन नहीं हो पाया.अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि अब तक 10 से 15 वेंडरों के तकरीबन 25 लाख तक के बिल का भुगतान नहीं किया है. पुणे कैन्टोंमेेंट बोर्ड में रहनेवाले नागरिकों के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल ही महत्वपूर्ण है. यहां बडी संख्या में नागरिक इलाज के लिए आते हैं. कई मरीज इसी अस्पताल में ऑपरेशन भी करवाते हैं. ज्यादातर कम आयवाले मरीज यहां इलाज करवाते हैं. कई लोगों की गंभीर बीमारी का इलाज भी इसी अस्पताल में होता आ रहा हैं. लेकिन हॉस्पिटल को मेडिकल इक्विपमेंट और मेडिसिन का सप्लाई करनेवाले वेंडरों के बिल ही बोर्ड ने पिछले पांच-छ महिनों से अदा ही नहीं किए हैं. इसलिए वेंडर भी परेशान हो गए हैं. पटेल अस्पताल का स्टाफ भी वक्त पर मेडिसिन उपलब्ध न होने के कारण पिछले कुछ महीनों से परेशान हैं. अस्पताल प्रशासन द्वारा बोर्ड को इसके बारे में जानकारी दी थी. पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुब्रत पाल का हाल ही में दिल्ली तबादला हुआ है. लेकिन उन्हीं के कार्यकाल में बोर्ड द्वारा अस्पताल को मेडीसिन की सप्लाई करने वाले वेंडरों के बिल का भुगतान नहीं किया गया. इसका जिम्मेदार कौन है, बोर्ड का अकाउंट्स डिपार्टमेंट है या पूर्व सीईओ है, यही सवाल खडा होता है. अस्पताल की आरएमओ डॉ.उषा तपासे ने कहा कि अस्पताल में एडमिट होनेवाले मरीजों को ज्यादा से ज्यादा अच्छी सेवा मिले, इसलिए हम हर तरह का प्रयास करते हैं. सीएसआर फंड द्वारा अस्पताल कों मेडिकल इक्विमेंटस्‌‍ भी उपलब्ध कराने के लिए हम हमेशा प्रयासरत रहते हैं. मै पिछले दो-तीन महीनों से परेशान हूं. क्योंकि, बोर्ड द्वारा वेंडरों के बिल का भुगतान ही नहीं किया गया. अभी मेरे पास 2 वेंडर आए थे. उनका बिल भी लाखों रुपयों के उपर हैं. जैसे-जैसे मेरे पास वेंडर आएंगे मैं बोर्ड प्रशासन को उनके बिल के भुगतान के लिए विनती करूंगी. बिल का भुगतान न होने कारण सोमवार को इम्प्लांट के संबंध में ऑपरेशन नहीं हो सका. मैंने नए आए हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी विद्याधर पवार को पत्र लिखकर वेंडरों के बिल जल्द से जल्द अदा करने की विनती की है. उन्होंने भी बिल अदा करने के बारे में सकारात्मकता दिखायी है. डॉ.उदय भुजबल ने बताया कि, अकाउंटस्‌‍ डिपार्टमेंट ने तय अवधि में वेंडरों के बिलों का भुगतान करना चाहिए था. जब तक हमारे बिलों का भुगतान बोर्ड नहीं करता, तब तक हम अस्पताल को कुछ भी सप्लाई नहीं करेंगे. ऐसा होता रहा तो अस्पताल की हालत बहुत ही गंभीर हो जाएगी. सोमवार को इम्ल्पांट का ऑपरेशन नहीं हुआ.आगे भी भिन्न-भिन्न प्रकार की बीमारीवाले मरीजों के ऑपरेशन भी नहीं हो पाएंगे.ऐसे में अस्पताल में मरीजों पर तत्काल ऑपरेशन या अन्य प्रकार का इलाज हम नहीं कर पाएंगे. डॉ.महेश दलवी ने कहा कि, पिछले पांच-छ महीनों से बिलों का भुगतान न होने के कारण वेंडर भी परेशान हैं. पिछले मार्च, अप्रैल से अब तक वेंडरों के बिल का भुगतान नहीं हो पाया है. लेकिन अस्पताल प्रशासन भी परेशानियों का सामना कर रहा है. बोर्ड का अकाउंट्स डिपार्टमेंट क्या करता है, यह हमारा सवाल हैं. क्योंकि, पूर्व सीईओ सुब्रत पाल के सामने बीलों के चेक रख दिए होते तो वे वेंडरों के बिल अदा करते. अन्य विभागों के बिलों का भुगतान होता है. लेकिन केवल अस्पताल के बारे में भेदभाव क्यों हैं. मुफ्त मेडिसिन भी हम नहीं दे पा रहे है. किसी वेंडर का 13 लाख, किसी का 6 लाख, किसी का 5 लाख रुपये और अन्य वेंडरों के तकरिबन 25 लाख रुपयों तक के बिलों को अदा नहीं किया गए. भविष्य में किसी वेंडर ने अगर सलाइन की सप्लाई ही बंद कर दी, तो हम मरीज को ट्रीटमेंट भी नहीं दे सकेंगे.  
 
जल्दी भुगतान किया जाएगा

पटेल अस्पताल में वेंडरों के बिलों का भुगतान नहीं होने का कारण, अकाउंट्स विभाग से जानने की कोशिश की, लेकिन अकाउंट्स विभाग द्वारा स्पष्ट रूप से जानकारी देने के लिए इन्कार किया गया. हाल ही में मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद का पदभार विद्याधर पवार ने संभाला है. सीईओ विद्याधर पवार से इसके बारे में जानने की कोशिश की, तो उन्हौंने बताया की, मैंने हाल ही में सीईओ का पदभार संभाला है. मेरे पास डिफेन्स इस्टेट विभाग का भी अतिरिक्त चार्ज है. एकसाथ दो चार्ज होने के कारण,मुझे वेंडरों के बिलों के बारे में जानकारी लेनी पडेगी. किसी वेंडर का बिल पेंडिग हो तो जल्द से जल्द अदा करने की व्यवस्था की जाएगी.
 
 
 
 
 
Powered By Sangraha 9.0