संसद में साेमवार काे भी भारी हंगामा : कामकाज प्रभावित

12 Aug 2025 13:26:35
 

SIR 
संसद में साेमवार काे भी भारी हंगामा हुआ जिससे काम-काज प्रभावित हुआ.लाेकसभा में संशाेधित इन्कम टै्नस बिल पेश किया गया. साथ ही दाे खेल विधेयक भी पारित हुए. शाेर-शराबे के चलते कई बार सदन की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी. हंगामे के बीच शिपिंग विधेयक भी लाेकसभा के बाद राज्यसभा मे पारित हाे गया.कांग्रेसी नेता खड़गे ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा - सरकार बिना उचित बहस कराए बिलाें काे पास करा रही है. जाे नियमाें का सरासर उल्लंघन है.वाेटर वेरिफिकेशन और वाेटाें की चाेरी के आराेपाें पर हंगामे के बीच सरकार ने साेमवार काे नया आयकर बिल 2025 और कराधान कानून संशाेधन बिल-2025 लाेकसभा में पास कराया.राज्यसभा में गाेवा विधानसभा एसटी रिजर्वेशन बिल पेश हुआ, 2 स्पाेर्ट्स बिल और मणिपुर से जुड़े 3 विधेयक पेश किए गए.हालांकि इन बिलाें काे पेश करते समय विपक्ष का हंगामा जारी रहा. इस पर राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चर्चा के लिए कहा जा रहा है कि हाउस ऑर्डर में नहीं है और बिल पारित हाे रहे हैं. यह लाेकतंत्र के साथ धाेखा है. लाेकतंत्र की रक्षा हाेनी चाहिए.
Powered By Sangraha 9.0