यूपी में भीषण सड़क हादसा : 5 मृत

12 Aug 2025 13:28:39
 
 

UP 
उत्तरप्रदेश में श्रावस्ती जिले के हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली से जुड़ी मिक्सर मशीन की चपेट में आने से बाइक सवार 5 लाेगाें की मृत्यु हाे गई. सूत्राें ने बताया कि साेमवार काे विजय वर्मा (उम्र-30) अपनी पत्नी सुनीता (उम्र-28), एक साल के बेटे, बहन मंगलावती (उम्र-40), भांजी नीतू (उम्र-19) और ज्ञानवती (उम्र-30) के साथ एक ही बाइक पर शंकरपुर से नवाबगंज की ओर जा रहे थे कि रहमतू गांव के पास उनकी बाइक एक ट्रैक्टरट्राली से टकरा गई.टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार सभी लाेग सड़क पर गिर गए और ट्रैक्टर ट्राली उन्हें कुचलते हुए बेकाबू हाेकर पलट गई, जिससे ट्रैक्टर का ड्राइवर भी घायल हाे गया.
 
हादसे में बहराइच जिले के मंगल पुरवा गांव निवासी विजय वर्मा, उनके एक साल के बेटे, बहन मंगलावतीभांजी नीतू और ज्ञानवती की माैत हाे गई जबकि पत्नी सुनीता काे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि शंकरपुर से नवाबगंज जा रहे बाइक सवार 5 लाेगाें की सड़क हादसे में माैत हाे गई है. उन्हाेंने बताया कि बाइक सवार 6 लाेग रक्षाबंधन का त्याैहार मनाकर अपने घर लाैट रहे थे. रहमतु गांव के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर मिक्सर मशीन से उनकी बाइक टकरा गई. पुलिस ने मिक्सर मशीन काे कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है.अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मिक्सर मशीन कहां की है.
Powered By Sangraha 9.0