वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान काे 5 विकेट से हराया

12 Aug 2025 13:29:49
 

WI 
 
राॅस्टन चेज (एक विकेट/नाबाद 49) और शरफेन रदरफाेर्ड (45) के शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने दूसरे एकदिवसीय वर्षा बाधित मुकाबले में पाकिस्तान काे डीएलएस नियम के तहत 5 विकेट से हराया. इसी के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचाें की सीरीज में एक-एक से बराबरी कर ली है.ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हसन नवाज (36), हुसैन तलत (31), अब्दुल्लाह शफीक (26) और सैम अयूब (23) की मदद से 37 ओवर में 7 विकेट पर 171 रनाें का स्काेर बनाया. वेस्टइंडीज की ओर से जेडेन सील्स ने 7 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिए.जेडाया ब्लेड्स, शमार जाेसेफ, गुडाकेश माेती और राॅस्टन चेज ने एक-एक बल्लेबाज काे आउट किया.बारिश के कारण वेस्टइंडीज काे डीएलएस नियम के तहत 35 ओवर में 181 रन का लक्ष्य मिला. बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और उसने अपने तीन विकेट पर 48 के स्काेर पर गंवा दिये.
 
ब्रैंडन किंग (1), एविन लुइस (7) काे हसन अली ने आउट किया. केसी कार्टी (16) काे अबरार अहमद ने बाेल्ड आउट किया.इसके बाद कप्तान शाई हाेप और शरफेन रदरफाेर्ड ने पारी काे संभाला. दाेनाें बल्लेबाजाें के बीच 54 रनाें की साझेदारी हुई. 20वें ओवर में माेहम्मद नवाज ने शाई हाेप (32) काे आउटकर इस साझेदारी काे ताेड़ा. इसके बाद नवाज ने शरफेन रदरफाेर्ड 33 गेंदाें में (45) काे अपना शिकार बना लिया.इसके बाद राॅस्टन चेज और जस्टिन ग्रीव्स की जाेड़ी ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अविजित 77 रनाें की साझेदारी कर वेस्टइंडीज काे 33.2 ओवर में 5 विकेट पर 184 रन स्काेर कर 5 विकेट से जीत दिला दी.राॅस्टन चेज ने 47 गेंदाें में 4 चाैके और 2 छक्के लगाते हुए (नाबाद 49) रन बनाये. जस्टिन ग्रीव्स (26) रन पर नाबाद रहे. पाकिस्तान की ओर से हसन अली और माेहम्मद नवाज ने 2-2 विकेट लिये. अबरार अहमद ने एक बल्लेबाज काे आउट किया.
Powered By Sangraha 9.0