गडकरी काे ‘आबासाहेब वीर सामाजिक पुरस्कार’ घाेषित

13 Aug 2025 14:05:44
 
 

award 
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी काे किसान वीर सहकारी चीनी मिल (केवीसीएसएफ), सतारा, महाराष्ट्र की ओर से इस वर्ष के प्रतिष्ठित ‘आबासाहेब वीर सामाजिक पुरस्कार’ के लिए चुना गया है. केवीसीएसएफ के उपाध्यक्ष प्रमाेद शिंदे ने एक बयान में कहा कि यह पुरस्कार सामाजिक, आर्थिक, ग्रामीण और राष्ट्रीय क्षेत्राें के विकास में याेगदान देने वाले व्यक्तियाें काे दिया जाता है. इस वर्ष, गडकरी काे सड़क और राजमार्ग क्षेत्र में उनके याेगदान के लिए चुना गया है. शिंदे ने कहा कि पुरस्कार वितरण समाराेह की तिथि बाद में घाेषित की जाएगी.
Powered By Sangraha 9.0