बिहार में 18 लाख लाेग बाढ़ की चपेट में

13 Aug 2025 13:48:30
 

Bihar 
 
बिहार में पिछले कुछ दिनाें से हाे रही झमाझम बारिश के कारण अब बड़ी नदियाें के बाद छाेटी नदियाें का भी जल स्तर बढ़ गया है. बिहार की 13 छाेटी नदियां साेमवार की शाम तक खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गयीं. इसके कारण 7 जिलाें में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. उधर, 10 बड़ी नदियां पहले से ही खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इससे एक दर्जन से अधिक जिलाें में बाढ़ का कहर जारी है. जल संसाधन विभाग की ओर से इन नदियाें के बढ़ते जल स्तर काे लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ संबंधिक क्षेत्र के अभियंताओं काे इसपर पैनी नजर रखने काे कहा गया है. जल संसाधन विभाग के अनुसार कर्मनाशा, धर्मावती, दुर्गावती, माेहाने, भूतही, माही, बाया, गंडकी, दाहा, बरही, कारी काेसी, चिरैया,घाेघा नदियां लाल निशान के पार पहुंच गई हैं. इसके कारण सारण, कटिहार, कैमूर, नालंदा, भागलपुर, समस्तीपुर, बक्सर जिले के बड़े इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ का पानी ग्रामीण क्षेत्र में प्रवेश करने के कारण गांव में रहने वाले लाेगाें का जन जीवन अस्त व्यस्त हाे गया है.जल संसाधन विभाग के अनुसार कई नदियां खतरे के निशान से दाे से पांच मीटर तक ऊपर बह रही हैं. यही नहीं इनके जलस्तर में लगातार वृद्धि हाे रही है.
Powered By Sangraha 9.0