ईडी ने अवैध सट्टेबाजी ऐप परिमाच के खिलाफ कई राज्याें में छापेमारी की

13 Aug 2025 14:00:31
 
 


ED
 
प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लाॅन्ड्रिंग की जांच के तहत मुंबई और दिल्ली-एनसीआर समेत 15 जगहाें पर कई राज्याें में छापेमारी की. यह जांच परिमाच सट्टेबाजी ऐप पर केंद्रित है, जिस पर उपयाेगकर्ताओं से लगभग 2,000 कराेड़ रुपये की धाेखाधड़ी करने का आराेप है. यह धन कथित ताैर पर खच्चर खाताें, भुगतान एग्रीगेटर्स, क्रिप्टाे वाॅलेट्स और एटीएम निकासी के ज़रिए लूटा गया था. आधिकारिक सूत्राें ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार काे एक अवैध सट्टेबाजी ऐप के संचालन की मनी लाॅन्ड्रिंग जांच के तहत कई राज्याें में छापेमारी की. इस ऐप पर कथित ताैर पर 2,000 कराेड़ रुपये की ठगी करने का आराेप है.
 
परिमाच नाम के ऐप (एप्लिकेशन) के खिलाफ मामले में मुंबई, दिल्लीएनसीआर, हैदराबाद, जयपुर, मदुरै (तमिलनाडु) और सूरत (गुजरात) धन शाेधन निवारण अधिनियम ( पीएमएलए ) की धाराओं के तहत दर्ज ईडी का मामला, मुंबई साइबर पुलिस द्वारा 2024 में दर्ज की गई एफआईआर से उत्पन्न हुआ है. यह धनराशि धाेखेबाज़ उपयाेगकर्ताओं से खच्चर खाताें (अपराधियाें द्वारा अवैध धन शाेधन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले) में एकत्रित की गई थी और इसे कई भुगतान एग्रीगेटर्स और घरेलू धन हस्तांतरण एजेंटाें के माध्यम से स्तरीकृत किया गया था.
Powered By Sangraha 9.0