मनपा में सुरक्षा के लिए ‌‘क्यूआरटी‌’ का गठन

13 Aug 2025 15:35:24
 
mn
 
शिवाजीनगर, 12 अगस्त
(आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
मनपा के विभिन्न विभागों की कार्रवाई के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों पर होने वाले हमले, मारपीट की घटनाएं, साथ ही मनपा के उद्यानों और संपत्तियों पर होने वाले गैरकानूनी कृत्यों पर रोक लगाने के लिए मनपा ने विशेष शीघ्र कार्रवाई दल (क्यूआरटी) का गठन किया है. इन स्क्वॉड के जरिए विवादित घटनाओं को रोकने के साथ ही उद्यानों, क्षेत्रीय कार्यालयों और परिमंडलों की सुरक्षा पर जोर दिया जाएगा. मनपा की क्यूआरटी का पहला स्क्वॉड एक सितंबर से सुरक्षा बेड़े में शामिल होगा.
 
मनपा के अतिक्रमण विभाग, स्काई साइन परमिशन विभाग, निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगातार कार्रवाई की जाती है. लेकिन कई बार इन कार्रवाइयों में अधिकारियों और कर्मचारियों पर जानलेवा हमले व मारपीट होती है. प्रशासन की अपेक्षा होती है कि पुलिस इन मामलों को गंभीर अपराध के रूप में दर्ज कर सख्त कार्रवाई करे, लेकिन अक्सर मामूली अपराध दर्ज कर औपचारिक कार्रवाई ही होती है. इसके अलावा, क्षेत्रीय और परिमंडल कार्यालयों में कई बार मामूली विवादों पर भी अधिकारियों और कर्मचारियों से गाली-गलौज व मारपीट होती है.
 
मनपा के व्हीकल डिपो सहित अन्य विभागों में चोरी की घटनाएं होती हैं. वहीं, उद्यानों में घूमने आने वाली युवतियों और महिलाओं से छेड़छाड़ या बेवजह झगड़े जैसी घटनाएं भी सामने आती ह्‌ैं‍. इन पर नियंत्रण के लिए प्रशासन पिछले कुछ महीनों से प्रयासरत था. इसी पृष्ठभूमि में, ऐसे मामलों को रोकने के लिए मनपा ने सुरक्षा विभाग के 1,200 सुरक्षाकर्मियों में से 50 कर्मचारियों का चयन क्यूआरटी के लिए किया. इन्हें सुरक्षा संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है. इसके अनुसार, एक सितंबर से क्यूआरटी की पहली टीम सुरक्षा विभाग में शामिल होगी. बाकी चार टुकड़ियों का प्रशिक्षण पूरा होते ही वे भी जल्द शामिल की जाएंगी.
 
यहां होगा उपयोग
अतिक्रमण विभाग, स्काई साइन परमिशन विभाग, 15 क्षेत्रीय कार्यालय, 5 परिमंडल, वाहन विभाग, कचरा डिपो, उद्यान सहित जहां भी आवश्यकता होगी, क्यूआरटी स्क्वॉड तैनात होगा. चोरी, छेड़छाड़, झगड़े और अन्य गैरकानूनी घटनाओं की तत्काल सूचना सुरक्षा विभाग को मिलेगी और फिर क्यूआरटी संबंधित को सहायता प्रदान करेगी. इस स्क्वॉड को स्वतंत्र वाहन उपलब्ध कराया जाएगा. तीन शिफ्ट में प्रत्येक शिफ्ट में आठ जवान अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे.
 
अधिकारियों और कर्मचारियों पर होने वाले हमले रोकने स्क्वॉड सक्रिय रहेगा
मनपा की कार्रवाई के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों पर हमले और मारपीट, व्हीकल डिपो और कचरा डिपो में चोरी जैसे मामलों पर रोक के लिए क्यूआरटी स्क्वॉड सक्रिय रहेगा. - राकेश विटकर, सुरक्षा अधिकारी, पुणे मनपा.
Powered By Sangraha 9.0