जाधवर ट्रॉफी प्रतियोगिता 21 से 23 अगस्त तक

13 Aug 2025 15:17:43
 
 jad
नर्हे, 12 अगस्त (आ.प्र.)
 
युवा पीढ़ी की छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए, प्राचार्य डॉ. सुधाकरराव जाधवर करंडक (ट्रॉफी) कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय, सावित्रीबाई फुले पुणे वेिशविद्यालय, पुणे, सृजन सभा (पुणे) के सहयोग से पुणे में 7वीं प्राचार्य डॉ. सुधाकरराव जाधवर करंडक राज्य स्तरीय अंतर-महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यह प्रतियोगिता 21 से 23 अगस्त तक मानाजीनगर, नर्हे स्थित संस्थान परिसर में आयोजित की जाएगी. संस्थान के उपाध्यक्ष एड. शार्दुल जाधवर ने सोमवार (11 अगस्त) को एक संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दी कि यहां वक्तृत्व, लोकगीत गायन, वाद- विवाद, नुक्कड़ नाटक, लघु ख्याल गायन, नाट्य गीत गायन और एकल तबला वादन की प्रतियोगिता होगी.
 
प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुवार (21 अगस्त) सुबह 10 बजे होगा. एड. शार्दुल जाधवर ने बताया कि वाद-विवाद और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताएं शुक्रवार (22 अगस्त) सुबह 10 बजे से शुरू होंगी. शनिवार (23 अगस्त) सुबह 10 बजे छोटा ख्याल गायन, नाट्यगीत गायन और एकल तबला वादन प्रतियोगिताएं होंगी. सभी प्रतियोगिता श्रेणियों के विजेताओं को क्रमशः 15,555 रुपये, 11,111 रुपये, 7,777 रुपये और एक ट्रॉफी तथा 1,111 रुपये और एक ट्रॉफी प्रदान की जाएगी. टीमों का पंजीकरण शुरू हो चुका है. पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार (13 सितंबर) को होगा. संस्था ने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 7972483575, 9923537436, 9112445284, 9284383125 पर संपर्क करने की अपील की है.
Powered By Sangraha 9.0