बेजुबान पशुओं काे हटाना क्रूरता से कम नहीं : राहुल गांधी का आराेप

13 Aug 2025 13:29:48
 
 

RG 
दिल्ली और असपास के इलाकाें से आवारा कुत्ताें काे हटाने के सुप्रीम काेर्ट के फैसले पर लाेकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्हाेंने ‘एक्स’ पर ट्वीट किया, दिल्ली-एनसीआर से सभी आवारा कुत्ताें काे हटाने का सुप्रीम काेर्ट का निर्देश दशकाें से चली आ रही मानवीय और विज्ञान-समर्थित नीति से एक कदम पीछने हटने जैसा है.यह बेजुबान जीव काेई समस्या नहीं हैं, जिन्हें मिटाया जा सके. आश्रय, नसबंदी, टीकाकरण और सामुदायिक देखभाल सड़काें काे बिना किसी क्रूरता के सुरक्षित रख सकते हैं. ब्लैंकेट रीमूवल (पूरी तरह से हटा देना) क्रूर, अदूरदर्शी है.यह हमारी करुणा काे खत्म करता है. हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि जन सुरक्षा और पशु कल्याण साथ-साथ चलें. राहुल की यह टिप्पणी सुप्रीम काेर्ट की ओर से दिल्ली-एनसीआर के अधिकारियाें काे जल्द से जल्द सभी आवारा कुत्ताें काे सड़काें से स्थायी रूप से आश्रय स्थलाें में स्थानांतरित करने का निर्देश देने के एक दिन बाद आई.शीर्ष अदालत ने कहा था कि आवारा कुत्ताें के काटने से रेबीज हाेने की वजह से स्थिति बेहद गंभीर हाे गई है. खासकर छाेटे बच्चे इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.
Powered By Sangraha 9.0