एड. पांडुरंग थोरवे ‌‘उत्कृष्ट विधिसेवा पुरस्कार‌’ से किए गए सम्मानित

14 Aug 2025 14:32:36
 
ssss
 
पुणे, 13 अगस्त
(आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एड.पांडुरंग थोरवे को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति प्रसन्ना वराले द्वारा उत्कृष्ट विधि सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पुणे बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए, उन्होंने अपने नेतृत्व में कई रचनात्मक पहलों को क्रियान्वित किया. उन्होंने विभिन्न विधि सम्मेलनों में सक्रिय रूप से भाग लिया है. चिंचवड में रामकृष्ण मोरे ऑडिटोरियम में हाल ही में हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वकील उपस्थित थे.
Powered By Sangraha 9.0