सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज व निरंकारी राजपिता जी के आशीर्वाद से संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने पेरणे फाटा में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया. यशवंतराव चव्हाण अस्पताल ब्लड बैंक की टीम की मौजूदगी में 218 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. शिविर का उद्घाटन जोनल प्रमुख ताराचंद करमचंदानी ने किया. बाबा हरदेव सिंहजी महाराज के संदेश रक्त नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहना चाहिए को आत्मसात करते हुए मिशन के अनुयायियों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम की सफलता में सेवादल व स्थानीय शाखा का विशेष योगदान रहा.