सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन की हुई सगाई

15 Aug 2025 15:20:48
 

arjun 
 
महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन तेंडुलकर की सगाई हाे गई है.अर्जुन तेंडुलकर की सगाई सानिया चंडाेक के साथ हुई है, जिनका संबंध एक बड़े औद्याेगिक घराने से है. और इसकी पुष्टि सचिन के परिवार ने कर दी है. अर्जुन और सानिया की सगाई निजी समाराेह में में हुई, जिसमें परिवार के सदस्याें और नजदीकी दाेस्ताें ने हिस्सा लिया.जानकारी के अनुसार सानिया चंडाेक के पिता का नाम रवि घाई है और घई फैमिली मुंबई का एक बड़ा और मशहूर काराेबारी परिवार है.परिवार इंटरकाॅन्टिनेंटल मरीन ड्राइव हाेटल और ब्रुकलिन क्रीमरी (लाेकैलाेरी आइसक्रीम ब्रांड) के मालिक हैं. अर्जुन की सगाई की खबर आई, ताे साेशल मीडिया पर तूफान सी वायरल हाे गई और फैंस इस खबर पर अपने ही अंदाज में प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. जूनियर क्रिकेट के दिनाें में मुंबई के लिए खेलने वाले लेफ्टी बाॅलरकम-ऑलराउंडर अर्जुन तेंडुलकर ने रणजी स्तर पर कुछ समय मुंबई के साथ गुजारन के बाद गाेवा का रुख कर लिया और अभी तक वह 17 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके है.
Powered By Sangraha 9.0