जाेनल बाॅक्सिंग में सूर्यदत्त के राजवीर सूर्यवंशी काे स्वर्ण

15 Aug 2025 14:58:35
 

Boxing 
 
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बाेर्ड (सीबीएसई) और एमडीएन फ्यूचर स्कूल की ओर से लाखनी (भंडारा) में आयाेजित सीबीएसई ज़ाेनल लेवल बाॅक्सिंग प्रतियाेगिता में पुणे के सूर्यदत्त नेशनल स्कूल के राजवीर अमित सूर्यवंशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता, जबकि भ्नित ननावरे ने रजत पदक अपने नाम किया. यहां राजवीर काे ‘बेस्ट प्राॅमिसिंग बाॅक्सर’ का ख़िताब भी दिया गया.सूर्यदत्त नेशनल स्कूल के कक्षा 11 (विज्ञान शाखा) के छात्र राजवीर सूर्यवंशी और भक्ती ननावरे ने सीबीएसई ज़ाेनल लेवल बाॅक्सिंग चैंपियनशिप 2025-26 में ऐतिहासिक सफलता हासिल की.17 वर्ष से कम आयु वर्ग के 6063 किलाे वज़न गट की प्रतियाेगिता में राजवीर ने अपनी तेज़ रफ्तार, सटीक आक्रमण, शानदार बचाव और बेहतरीन पंचाें से प्रतिद्वंद्वियाें काे मात दी. स्वर्ण पदक के साथ उन्हें 17 वर्ष से कम आयु वर्ग में बेस्ट प्राॅमिसिंग बाॅक्सर ऑफ द टूर्नामेंट का सम्मान भी मिला.
 
वहीं भ्नित ननावरे ने 80 किलाे वज़न वर्ग में रजत पदक हासिल किया. प्रशिक्षक मृणाल भाेसले के मार्गदर्शन में राजवीर ने पुणे के लिए यह गाैरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की.प्राे. डाॅ. संजय बी. चाेरडिया ने कहा, सूर्यदत्त नेशनल स्कूल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही छात्राें के बाैद्धिक, सांस्कृतिक और खेलकूद विकास के लिए भी जाना जाता है. राजवीर और भ्नित की उपलब्धि सिर्फ ‘सूर्यदत्त’ ही नहीं, बल्कि पुणे े लिए भी गाैरवपूर्ण है.सुषमा चाेरडिया ने कहा, दाेनाें विद्यार्थियाें की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने सूर्यदत्त परिवार का मान बढ़ाया है. अब राजवीर का चयन राष्ट्रीय स्तर की बाॅक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हाे गया है और हम उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं.
Powered By Sangraha 9.0