कर्नाटक में जनता दल सेक्युलर पार्टी के नेता और एमएलसी एसएल भाेजेगाैड़ा ने बुधवार काे विधान परिषद में कहा कि उन्हाेंने करीब 2800 कुत्ताें काे मरवाया है. ऐसा बच्चाें की सुरक्षा काे देखते किया है. वह इसके लिए जेल जाने काे भी तैयार हैं. भाेजेगाैड़ा ने मांग की कि सुप्रीम काेर्ट में एक याचिका दायर की जाए. कर्नाटक भारत का पहला राज्य बने, जाे सुप्रीम काेर्ट से कुत्ताें के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर सके. भाेजेगाैड़ा ने कहा कि हमें भी जानवराें की चिंता है, लेकिन पशु प्रेमी एक और खतरा हैं. आप छाेटे बच्चाें की पीड़ा देख सकते हैं. इसके बारे में राेज अखबाराें में पढ़ते हैं और टीवी में सुनते हैं.
भाेजेगाैड़ा ने एक पुराने वाकये का जिक्र करते हुए कहा, जब वह चिकमगलूर में नगर निकाय के अध्यक्ष थे. तब उन्हाेंने मांस में कुछ जहर मिलवाकर लगभग 2800 कुत्ताें काे खिला दिया था. फिर उन्हें नारियल के पेड़ाें के नीचे दफना दिया था. बेंगलुरु यूनिवर्सिटी कैंपस में मंगलवार काे आवारा कुत्ताें के हमले में दाे छात्राएं घायल हाे गई थीं. इनमें से एक की हालत गंभीर है. घटना सुबह करीब 11 बजे की है. छात्राएं डाॅ बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकाेनाॅमिक्स यूनिवर्सिटी में इकाेनाॅमिक्स के इंटीग्रेटेड एमएससी काेर्स के थर्ड ईयर की स्टूडेंट हैं.