स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र सहित पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था चाैकस रखी गया है. आज दिल्ली में पीएम माेदी लाल किले की प्राचीर से देश काे सम्बाेधित कर रहे है. राजधानी के संवेदनशील इलाकाें में सुरक्षा पर विशेष फाेकस किया गया है. आसमान से भी नजर रखी जा रही है. राज्याें के मुख्यमंत्रियाें ने कसुरक्षा इंतजाम करने के आदेश दिए है.15 अगस्त काे 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी दिल्ली में लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और राष्ट्र काे संबाेधित करेंगे.इस बार की थीम ‘नया भारत’ है. माेदी दिल्ली के लाल किले की प्राचीर से लगातार 12वीं बार राष्ट्र काे संबाेधित करेंगे. पीएम अपने संबाेधन से अंतरराष्ट्रीय बिरादरी काे भारत का विजन देंगे.
साथ ही, पूरा संबाेधन सेना के शाैर्य काे समर्पित हाेगा.इस साल पहली बार राष्ट्रगान बजाने वाले बैंड में 11 अग्निवीर हिस्सा लेंगे. साथ ही इन्विटेशन कार्ड पर ऑपरेशन सिंदूर का लाेगाे और चिनाब पुल का वाॅटरमार्क भी हाेगा. जाे ‘नए भारत’ के उदय काे दर्शाता है.इस बार की देशभर से 85 ग्राम सरपंचाें काे ग्रामीण परिवर्तन में उनके याेगदान के लिए स्पेशल गेस्ट के ताैर पर आमंत्रित किया गयाा है.गार्ड ऑफ ऑनर की कमान विंग कमांडर एएस सेखाें संभालेंगे. प्रधानमंत्री के गार्ड में थलसेना दस्ते की कमान मेजर अर्जुन सिंह, नाैसेना दस्ते की कमान लेफ्टिनेंट कमांडर काेमलदीप सिंह और वायुसेना दस्ते की कमान स्क्वाड्रन लीडर राजन अराेड़ा संभालेंगे.