यूपी विधानसभा में लगातार 24 घंटे तक बहस चली. ‘विजन 2047’ पर सत्तापक्ष तथा विपक्ष के नेताओं ने अपनी-अपनी राय रखी. सीएम याेगी व पूर्व सीएम अखिलेश के बीच काफी नाेंकझाेंक हुई और एक-दूसरे पर आराेप-प्रत्याराेप भी लगाया. आधी रात के बाद कई विधायक और मंत्री सदन में साेते हुए भी नजर आए.विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार विधान परिषद और विधानसभा में 13 अगस्त काे पूर्वाह्न 11 बजे से विजन डाॅक्युमेंट-2047 पर चर्चा शुरू हुई. यह चर्चा 14 अगस्त काे पूर्वाह्न 11 बजे तक लगातार चली.इसका थीम है- विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश-2047 विधानसभा में चर्चा की शुरुआत मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने किया. यूपी विधानसभा में पहली बार ऐसा हुआ कि किसी मुद्दे पर 24 घंटे तक सदन चला. ‘विकसित भारत, विकसित यूपी विजन डाॅक्यूमेंट 2047’ पर लगातार चर्चा चली.