पुणे, 14 अगस्त
(आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
भाजपा शहर अध्यक्ष पद पर पुनर्निर्वाचन के बाद धीरज घाटे ने नई शहर कार्यकारिणी की घोषणा की है. नई कार्यकारिणी में घाटे ने दो पुराने सहयोगियों को पुनर्नियुक्त करते हुए 20 नए चेहरों को मौका देकर सबको चौंका दिया है. युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष पद पर राज्य मंत्री के पुत्र करण मिसाल को दरकिनार कर केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद मुरलीधर मोहोल के भतीजे दुष्यंत मोहोल को नियुक्त कर परिवारवाद को बरकरार रखा गया है.
शहर कार्यकारिणी में पुनीत जोशी, रवींंद्र सालेगांवकर, वेिशास ननावरे और प्रियंका शेडगे को शामिल करते हुए पर्वती, कोथरुड और शिवाजीनगर विधानसभा क्षेत्रों को प्राथमिकता देने का संकेत दिया गया है. उपाध्यक्ष पद पर शशिधर पुरम, सचिन मोरे, अर्जुन जगताप, संदीप दलवी, विट्ठल बराटे, सुनील पांडे, मनोज खत्री, आनंद रिठे को नियुक्त किया गया है. सचिव पद पर राजू परदेशी, अनिल नवले, गणेश घुले, समीर रुपदे, अनुराधा एडके, संगीता गवली, स्मिता खेड़ेकर और रूपाली धाड़वे का चयन किया गया है. वहीं महिला मोर्चा की अध्यक्षता का दायित्व पूर्व नगरसेविका मनीषा लड़कत को सौंपा गया है.
सुवर्णयुग तरुण मंडल का दही हंडी उत्सव कल होगा धूमधाम से संपन्न दुष्यंत मोहोल भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष, मनीषा लड़कत महिला मोर्चा की अध्यक्ष बनीं 40 फुट की एलईडी दीवार से श्री कृष्ण लीला के होंगे दर्शन फाइल फोटो पुणे, 14 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार गुट) का नया शहर कार्यालय शिवाजीनगर मेट्रो स्टेशन के सामने शुरू होने जा रहा है. इसका उद्घाटन पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद प्रफुल्ल पटेल के हाथों शुक्रवार (15 अगस्त) दोपहर 4 बजे किया जाएगा. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.
पुणे मनपा चुनाव को ध्यान में रखते हुए, राष्ट्रवादी कांग्रेस ने शहर के मध्य में करीब साढ़े तीन हजार वर्ग फुट क्षेत्र में यह कार्यालय स्थापित किया है. उपमुख्यमंत्री अजित पवार 15 अगस्त को बीड में बतौर पालकमंत्री आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पुणे में इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. पार्टी शहर अध्यक्ष सुनील टिंगरे और सुभाष जगताप ने गुरुवार को पत्रकार परिषद में यह जानकारी दी. इस मौके पर पार्टी