विधानभवन में राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने किया ध्वजारोहण

17 Aug 2025 15:32:49

bfbf
पुणे, 16 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन के हाथों विधान भवन में मुख्य शासकीय ध्वजारोहण संपन्न हुआ. ध्वजारोहण के उपरांत राज्यपाल राधाकृष्णन ने स्वतंत्रता सेनानियों, पूर्व सैनिकों, जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात कर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर नगर विकास राज्यमंत्री माधुरी मिसाल, विधायक बापूसाहेब पठारे, विभागीय आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार, पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्त विनयकुमार चौबे, कोल्हापुर परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक सुनील फुलारी, पुणे मनपा आयुक्त नवल किशोर राम, पिंपरी चिंचवड़ मनपा आयुक्त शेखर सिंह, जिलाधिकारी जितेंद्र डुडी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजानन पाटील, पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल सहित सेना के अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.  
 
जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी द्वारा ध्वजारोहण

जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी के हाथों जिलाधिकारी कार्यालय और शनिवारवाड़ा में ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर निवासी उपजिलाधिकारी ज्योति कदम, उपजिला निर्वाचन अधिकारी मीनल कळसकर, उपजिलाधिकारी नामदेव टिलेकर, संगीता राजापूरकर, पल्लवी घाडगे, चारुशीला देशमुख, विठ्ठल जोशी आदि उपस्थित रहे. इस दौरान डुडी के हाथों सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत चलाए जा रहे अवयवदान अभियान के तहत मरणोत्तर अवयवदान करने वाले व्यक्तियों के परिजनों का सत्कार किया गया.  
Powered By Sangraha 9.0