ठाणे, 16 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) मुंबई अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संस्था की ठाणे समिति द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन साल में एक बार किया जाता है. इस श्रंखला में आगामी 24 अगस्त रविवार को रेमंड गेस्ट हाउस, जे.के. ग्राम, पोखरण रोड नं-1. ठाणे (प)-400606 आयोजित किया गया है. संस्था के सदस्य राकेश गुप्ता और विनोद अग्रवाल ने बताया कि इस सम्मेलन में सी.ए, सी.एस, डॉक्टर, इंजीनियर, आर्किटेक्ट, एम.बी.ए, पायलेट, वकील व उच्च शिक्षा प्राप्त युवक-युवती सम्मिलित हो सकते हैं और अपनी इच्छा के अनुसार अपने जीवन साथी का चयन कर सकते है. इस परिचय सम्मेलन में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा और यह रजिस्ट्रेशन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा. इस परिचय सम्मेलन को हमेशा से युवक-युवतियों एवं अभिभावकों से अच्छा रिस्पांस मिलता आया है, बहुत सारे रजिस्ट्रेशन हो गये है. इसके अतिरिक्त अभिभावकों के साथ प्रत्याक्षी का आना अनिवार्य है. साथ ही सम्मेलन के लिए ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध है. संस्था के सुभाष गुप्ता और नरेंद्र चेतराम गुप्ता ने बताया कि सभी अभिभावक अपने विवाह योग्य बच्चों के बायो डेटा संस्था के ई-मेल info@madhursathi.com पर भेज सकते है. साथ ही सम्मेलन की अधिक जानकारी के लिए रामानंद अग्रवाल 9820063602, मनीष मित्तल- 9820887986 या नीता शाह - 9699054544 पर संपर्क किया जा सकता है. संस्था के भूपेंद्र गुप्ता, ओमप्रकाश शाह, नंदू पोद्दार, संदीप चीरानीया ने सभी से आग्रह किया कि वे इस परिचय सम्मेलन की जानकारी ज्यादा से ज्यादा अग्रबंधुओं से साझा करें.