बंसीलाल रामनाथ अग्रवाल हिंदी हाईस्कूल में स्वतंत्रता दिवस संपन्न

17 Aug 2025 15:36:08

bfdbfd  
 
शुक्रवार, 15 अगस्त को बंसीलाल रामनाथ अग्रवाल हिंदी हाईस्कूल में स्वतंत्रता दिवस उत्साह व जोश के साथ मनाया गया. इस अवसर पर पुणे के प्रख्यात लेखक व कवि संजय भारद्वाज व शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष दिनेशकुमार अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत प्राथमिक तथा माध्यमिक विभाग के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत समूहगीत से हुई, जिसके बाद आकर्षक सामूहिक कवायत प्रदर्शित की गई. इस आयोजन को सफल बनाने में माध्यमिक की मुख्याध्यापिका अेिशनी रोकडे, प्राथमिक विभाग की मुख्याध्यापिका रोहिणी सूर्यवंशी तथा समस्त शिक्षकीय व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. कार्यक्रम का सूत्रसंचालन कक्षा 10वीं की छात्रा सुनार वृंशिका ने किया. सम्पूर्ण आयोजन राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत एवं अत्यंत प्रेरणादायक रहा.  
Powered By Sangraha 9.0