विधान परिषद की 100 वर्षों की परंपरा कायम रखेंगे

17 Aug 2025 15:07:44
bfbfc
मुंबई, 16 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

विधान परिषद की 100 वर्षों की परंपरा को और समृद्ध बनाने का संकल्प लिया गया है. इस संबंध में, अगले दो महीनों में दो पुस्तकें, म100 वर्ष - 100 भाषणफ और मविधान परिषद में पारित विधेयकफ प्रकाशित की जाएंगी. विधान परिषद की उपसभापति डॉ. नीलम गोर्हे ने बताया कि इन पुस्तकों पर काम जोरों पर है.शुक्रवार (15 अगस्त) को विधान परिषद में स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर, विधान परिषद के सभापति राम शिंदे, उपसभापति डॉ. नीलम गोर्हे और विपक्ष के नेता अंबादास दानवे की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया. इस कार्यक्रम के बाद डॉ. गोर्हे ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जनता की सक्रिय भागीदारी ही हमारे लोकतंत्र की असली ताकत है. आज हम सभी ने अपनी महान परंपरा को संरक्षित और संवर्धित करते हुए प्रगति का एक नया मार्ग प्रशस्त करने का संकल्प लिया है. नागरिकों के हित में काम करने वाली सरकार डॉ. नीलम गोर्हे ने कहा, बुनियादी ढांचे का विकास, नए कानून, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए राज्य में लागू की गई ‌‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन' योजना, आतंकवाद और उग्रवाद को रोकने के लिए सख्त कानून, किसानों की उपज के लिए बाजार उपलब्ध कराने के प्रयास, प्रौद्योगिकी का प्रसार और खेल के क्षेत्र में भारत की उल्लेखनीय प्रगति, से यह भावना और भी प्रबल हुई है की अब ऐसी सरकार बनी है जो नागरिकों के हित में काम करती है.
Powered By Sangraha 9.0