एशिया कप के लिए अजित अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति की बैठक से पहले भारत काे खुशखबरी मिली है. भारत के टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बंगलूरू स्थिति भारतीय क्रिकेट कंट्राेल बाेर्ड (बीसीसीआई) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. सूर्यकुमार आखिरी बार आईपीएल में खेलते नजर आए थे और उनकी जून में जर्मनी के म्यूनिख में स्पाेर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई थी. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिन में एशिया कप के लिए चयन समिति की बैठक हाेगी जिसमें इस टूर्नामेंट के लिए टीम का चयन किया जाएगा.
एशिया कप का आयाेजन टी-20 प्रारूप में नाै से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हाेना है. भारत इस टूर्नामेंट में 10 सितंबर काे अपने अभियान की शुरुआत यूएई के खिलाफ करेगा. भारत का इसके बाद 14 सितंबर काे दुबई में मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथहाेगा. सूर्यकुमार ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था और कुल 717 रन बनाए थे. वहसचिन तेंडुलकर के बाद मुंबई इंडियंस के लिए एक आईपीएल सीजन में 600 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे.