प्रतिष्ठित व्यापारी एवं समाजसेवी डाह्याभाई शहा का निधन

18 Aug 2025 10:47:24

aaaaa



 पुणे, 17 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


पुणे के प्रसिद्ध व्यापारी और समाजसेवी, हिंद साड़ी सेंटर (लक्ष्मी रोड) और हिंद क्रिएशन (कुमठेकर रोड) के संस्थापक डाह्याभाई शहा का 15 अगस्त को वृद्धावस्था के कारण निधन हो गया. उनकी आयु 95 वर्ष थी. पिछले 75 वर्षों से हिंद व्यवसाय ने पुणे में उल्लेखनीय ख्याति अर्जित की है. शहा परिवार की तीन पीढ़ियां और ग्राहकों की चार पीढ़ियाँ इस व्यवसाय से जुड़ी रही हैं. साड़ियों और ड्रेसेस में विविधता और गुणवत्ता के लिए हिंद का नाम हमेशा अग्रणी रहा. उनके पीछे पुत्र राजेंद्र शहा और नाती-पोतों का भरा-पूरा परिवार है. 1970 में डाह्याभाई शहा पुणे गुजराती बंधु समाज मंडल से जुड़े. समाज के साथ मिलकर उन्होंने रास्ता पेठ में जैन मंदिर का निर्माण कराया, जो उनके प्रमुख सामाजिक कार्यों में से एक है.

 1985 में वे इस मंडल के अध्यक्ष बने. इसी प्रकार पुणे गुजराती केलवणी मंडल के अंतर्गत कोंढवा में पीजीकेएम स्कूल (सीबीएसई बोर्ड) की स्थापना में भी उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई. पूना हॉस्पिटल से गहरा रिश्ता था 1981 में गुजराती समाज से जुड़े रहने के दौरान वे पूना हॉस्पिटल से भी जुड़े. उन्होंने प्रतिदिन अस्पताल के लिए धनसंग्रह का कार्य किया. खास बात यह रही कि ट्रस्टी न होते हुए भी हॉस्पिटल की पहली इमारत बनाने की जिम्मेदारी कार्यकारिणी ने उन्हीं को सौंपी. डाह्याभाई शहा ने अपने प्रबंधन कौशल से तय बजट की तुलना में 16 लाख रुपये कम खर्च कर इमारत खड़ी की. 1984 में जब अस्पताल का शुभारंभ हुआ, तब वे ट्रस्टी भी बने. इस दौरान वे स्वयं मरीजों से मिलकर उनकी परेशानियां सुलझाते और आवश्यकता पड़ने पर आर्थिक सहयोग भी करते रहे. उनका यह कार्य जीवन के अंतिम समय तक जारी रहा. आज हॉस्पिटल की प्रगति में उनका योगदान अमूल्य माना जाता है.

अंत तक सेवा कार्य में लगे रहे

 डाह्याभाई शहा को पूना मर्चेंट चेंबर की ओर से उत्कृष्ट व्यावसायिक पुरस्कार भी मिला था. वे पिछले पाँच वर्षों से लक्ष्मी रोड कपड़ा एवं रेडीमेड व्यापारी संघ के अध्यक्ष रहे. इसके अलावा वे ताराचंद रामनाथ अस्पताल के भी सक्रिय सदस्य थे और अंत तक वहाँ सेवा कार्य में लगे रहे.
Powered By Sangraha 9.0