महत्वाकांक्षी एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की यात्रा करने वाले पहले भारतीय ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का रविवार सुबह अमेरिका से भारत पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया.केन्द्रीय विज्ञान और प्राैद्याेगिकी मंत्री डाॅ. जितेन्द्र सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा शर्मा और इसराे के शीर्ष वैज्ञानिक नेतृत्व ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. ग्रुप कैप्टन शुक्ला की पत्नी भी इस अवसर पर माैजूद थी. ग्रुप कैप्टन शुक्ला इस महत्वपूर्ण मिशन पर 25 जून काे नासा के फ्लाेरिडा स्थित केन्द्र से रवाना हुए थे.
अंतरिक्ष में 18 दिन के अभियान के दाैरान सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण के बारे में सफल प्रयाेग करने के बाद वह 15 जुलाई काे पृथ्वी पर वापस लाैटे थे. पिछले 4 दशकाें में वह अंतरिक्ष में जाने वाले वह पहले भारतीय हैं. ग्रुप कैप्टन शुक्ला ने आईएसएस की यात्रा काे गाैरव का क्षण बताते हुए इसराे अध्यक्ष डाॅ. वी. नारायणन से मुलाकात की और आईएसएस में अपने अनुभव साझा किए. ग्रुप कैप्टन शुक्ला के आज या कल प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी से मिलने की उम्मीद थी.