विधानसभा चुनाव से पहले, राज्य सरकार ने राज्य के धान किसानाें के लिए एकमुश्त बाेनस की घाेषणा की थी. हालांकि, यह बाेनस केवल उन्हीं किसानाें काे मिला जिन्हाेंने सीधे समर्थन मूल्य केंद्र पर अपना धान बेचा था और जिन किसानाें ने समर्थन मूल्य केंद्र पर अपना धान नहीं बेचा था, लेकिन 7 दिन पहले पंजीकरण कराया था, उन्हें बाेनस नहीं मिला. साथ ही, केंद्र सरकार ने इस देश में वाेटाें की चाेरी करके विभिन्न राज्याें में सत्ता स्थापित की है. हमारे देश में वाेटाें की चाेरी करके, इस सरकार ने लाेकतंत्र का गला काटा है. केंद्र और राज्य सरकारें किसान विराेधी हैं.