जल संसाधन एवं आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि नासिक के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न विकास कार्याें के माध्यम से पर्यटन, राेजगार सृजन और सेवा क्षेत्र काे बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं. आने वाले समय में इन कार्याें काे और गति दी जाएगी. महाजन ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नासिक राेड क्षेत्र स्थित विभागीय आयुक्त कार्यालय में ध्वजाराेहण किया. लाेगाें काे संबाेधित कर रहे थे. इस अवसर पर विधायक सीमा हीरे, विधायक नितिन पवार, विभागीय आयुक्त डाॅ.प्रवीण गेडाम, पुलिस आयुक्त संदीप कार्णिक, विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रेय कराले, मनपा आयुक्त मनीषा खत्री, जिला कलेक्टर बाबासाहेब पारधे, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओंकार पवार, पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल, मनपा उपायुक्त करिश्मा नायर आदि उपस्थित थे.