रांका ज्वेलर्स की गणेशोत्सव के लिए खास योजना

18 Aug 2025 09:57:56

ranka



 पुणे, 17 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


गणेशोत्सव के आगमन की आहट पूरे महाराष्ट्र में गूंज रही है. अपने प्रिय बाप्पा को सजाने और उनका स्वागत करने की तैयारी हर घर में जोरों पर है. इस मौके को और खास बनाने के लिए रांका ज्वेलर्स ने गणेश भक्तों के लिए विशेष ऑफर की घोषणा की है. रांका ज्वेलर्स ने इस गणेशोत्सव पर चांदी के बने 2500 से अधिक नवीन एवं आकर्षक श्रीगणेश अलंकार उपलब्ध कराए ह्‌ैं‍. इसमें चांदी का मुकुट, निरांजन, समई, दुर्वा, केवड़े का पत्ता, केला, चौरंग, जास्वंद का फूल, कर्णाभूषण, कलश और चांदी की श्रीगणेश मूर्ति तक शामिल है.

 
वाउचर से फैशन ज्वेलरी की खरीदी कर सकेंगे

 ग्राहकों को आकर्षित करने और त्यौहार की रौनक बढ़ाने के लिए ज्वेलर्स ने स्पेशल गणेशोत्सव ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के अंतर्गत ग्राहक श्रीगणेश अलंकारों की घड़नावली पर 50% मूल्य का वाउचर प्राप्त कर सकेंगे. इस वाउचर का उपयोग करके वे रांका ज्वेलर्स से फैशन ज्वेलरी की खरीदारी कर पाएंगे.यह योजना पुणे के रांका ज्वेलर्स के सभी प्रमुख शोरूम्स में लागू है, जिनमें रविवार पेठ, लक्ष्मी रोड, कर्वे रोड, पिंपरी-चिंचवड, हड़पसर, सिंहगढ़ रोड, बाणेर, सातारा रोड, बंडगार्डन, कोकणे चौक (रहाटणी), कोंढवा, नगर रोड (खराड़ी) और वाघोली शामिल है. यह ऑफर 7 सितंबर 2025 तक ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगा. रांका ज्वेलर्स ने सभी गणेशभक्तों से अपील की है कि वे इस खास ऑफर का लाभ उठाने के लिए अपने नजदीकी शोरूम पर समय रहते अवश्य जाएं और अपने प्रिय बाप्पा को भव्य अलंकारों से सजाने का अवसर प्राप्त करें.
Powered By Sangraha 9.0