समाजवादी पार्टी से निष्कासित हाेने के बाद यूपी की चायल विधानसभा सीट से विधायक पूजा पाल ने शनिवार काे मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद प्रदेश की सियासत में हलचल तेज हाे गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकती हैं. बीते कुछ समय से पूजा पाल लगातार याेगी सरकार की जमकर तारीफ कर रही हैं.हाल ही में विधानसभा में विजन 2047 कार्यक्रम में भी उन्हाेंने मुख्यमंत्री की खुलकर सराहना की थी. पूजा पाल ने विधानसभा में कहा था, सभी काे पता है उनके पति राजू पाल की हत्या कैसे और किसने की थी. ऐसे कठिन समय में मुख्यमंत्री ने उनकी बात सुनी और न्याय दिलाया. मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में मुझ जैसी कई महिलाओं काे न्याय दिलाया और अपराधियाें काे दंड दिया. आज पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री की ओर विश्वास से देखता है. मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद काे मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिलाने का काम किया. सपा से निष्कासन के बाद विधायक पूजा पाल ने मीडिया से कहा कि वह पहले एक पीड़ित हैं और बाद में विधायक बनीं.