650 ई. में निर्मित यह मंदिर उड़िया शैली की स्थापत्य कला का अनुठा नमूना है. उड़िसा के भुवनेश्वर का परशुरामेश्वर मंदिर लगभग 7वीं और 8वीं शताब्दी के बीच मैं बनाया गया है. इस मंदिर की सबसे खास विशेषता परिसर के उत्तर-पश्चिम काेने में एक हजार शिव लिंग स्थापित है.