गुजरात में दाे काराें की ट्नकर में 8 लाेग जिंदा जले

19 Aug 2025 16:55:36
 

car 
 
गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के वढवाण-लखतर हाईवे पर 2 काराें की टक्कर के बाद आग लग गई, जिसमें 1 बच्ची व 5 महिलाएं समेत 8 लाेग जिंदा जल गए. हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़े गए और वह सड़क किनारे खाई में जा गिरी.इस हादसे में कार सवार सात लाेगाें की माैके पर ही माैत हाे गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय दम ताेड़ दिया. वढवाण पुलिस ने बताया कि यह हादसा वढवाण-लखतर हाईवे पर डेडादरा गांव के पास हुआ. हाईवे पर दाे काराें की आमने-सामने से टक्कर हुई. टक्कर के बाद एक कार सड़क किनारे जा गिरी औरउसमें आग लग गई. कार से एक व्यक्ति ही गंभीर हालत में बाहर निकल सका, लेकिन अस्पताल जाते समय उसकी भी माैत हाे गई.सभी मृतक रिश्तेदार थे और कडू से सुरेंद्रनगर जा रहे थे.
 
दुर्घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस के अनुसार एसयूवी में सवार तीन लाेग मामूली रूप से घायलहाे गए. इसने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद कार सड़क किनारे खाई में जा गिरी और आग के गाेले में बदल गई, जिससे उसमें सवार सभी लाेग फंस गए.सुरेंद्रनगर के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) गिरीश पांड्या ने कहा कि कार में सवार सभी आठ लाेगाें की झुलसकर माैत हाे गई. एसयूवी में सवार तीन अन्य लाेग मामूली रूप से घायल हाे गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.उन्हाेंने बताया कि टक्कर के कारण एसयूवी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हाे गया. कार में आग लगने के कारण उसमें फंसी महिलाओं, बच्चाें काे बाहर नहीं निकाला जा सका. आग कम हाेने तक वे काफी झुलस गए. इससे उनकी माैत हाे गई.
Powered By Sangraha 9.0