विकसित भारत के लिए युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण

19 Aug 2025 11:09:11
 
dheeraj
   
 कोथरुड, 18 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
 पिछले 78 वर्षों में देश ने तकनीक और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाकर विकसित भारत की दौड़ में प्रवेश किया है. इस देश ने सभी के लिए प्रगति के द्वार खोले हैं और आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी है. देश के निर्माण में युवाओं सहित प्रत्येक नागरिक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, ऐसे विचार ले. जनरल धीरज सेठ ने रखे. वे एमआईटी डब्ल्यूपीयू में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में बोल रहे थे. माईर्स एमआईटी एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन ग्रुप और एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी की ओर से कोथरूड कैंपस में ले. जनरल धीरज सेठ और एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. वेिशनाथ दा. कराड द्वारा ध्वजारोहण कर 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर एमआईटी के डीन प्रो. शरदचंद्र दराडे पाटिल, माईर्स के कुलसचिव डॉ. रत्नदीप जोशी और डब्ल्यूपीयू के कुलसचिव गणेश पोकले समेत संस्थान के सभी निदेशक, प्राध्यापक, कर्मचारी और हजारों छात्र भी उपस्थित थे. प्रो. डॉ. वेिशनाथ दा. कराड ने कहा, यह भारत माता के प्रति समर्पण की भावना जागृत करने का दिन है. सीएओ डॉ. प्रसाद खांडेकर ने सभी से राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करने का आह्वान किया. एमआईटी डब्ल्यूपीयू के कुलपति डॉ. आर. एम. चिटणीस ने स्वागत भाषण दिया. छात्र पृथ्वीराज शिंदे ने सभी को शपथ दिलाई. प्रो. डॉ. गौतम बापट ने कार्यक्रम का संचालन किया और अक्षिता सक्सेना ने आभार व्यक्त किया.
Powered By Sangraha 9.0