गोवा, 18 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति सार्वजनिक ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष महेश सूर्यवंशी को गोवा में मसर्वश्रेष्ठ कार्यकारिता जीवनगौरव पुरस्कारफ से सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम श्री शांतादुर्गा तीर्थयात्री संस्थान, बेती (पिलर्न), गोवा द्वारा श्री शांतादुर्गा मंदिर में आयोजित किया गया था.
कार्यक्रम में, महेश सूर्यवंशी को सामाजिक क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए केंद्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक के हाथों यह पुरस्कार प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य सदानंद शेट तानवड़े, सालगांव विधायक केदार नाइक, भाजपा के गोवा प्रदेश अध्यक्ष दामोदर नाइक, लालबाग सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के अध्यक्ष बालासाहेब कांबले, संस्था के अध्यक्ष शीतल चोडणकर सहित पदाधिकारी और गोवा निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
संस्था की ओर से बताया गया कि महेश सूर्यवंशी को यह पुरस्कार उनकी समाज सेवा, सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण, आपदा पीड़ितों के लिए किए गए कार्यों और सामाजिक एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रदान किया गया. सूर्यवंशी ने गोवा की धरती द्वारा दिए गए इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने भविष्य में भी और अधिक जोश के साथ समाज सेवा जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया.