मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में जाेरदार मूसलाधार बारिश हाे रही है. सड़काें पर घुटनाें तक पानी भर गया, ट्रैफिक जाम हाे गया, नांदेड़ में बादल फटने जैसे हालात.6 से ज्यादा गांव पानी में डूबे, राहत कार्य में सेना की मदद जारी रही. सीएम फडणवीस ने स्थिति की जानकारी ली, मराठवाड़ा में तूफानी बारिश 6 लाेगाें की माैत, फसलें पानी में डूबी, नदी नाले उफान पर, बांधाें से पानी छाेड़ने से बाढ़ का संकट और बढ़ा : बाढ़ में फसें लाेगाें काे सुरक्षित स्थानाें पर भेजने का काम रेस्क्यू टीम द्वारा किया जा रहा है.नांदेड़ जिले में पिछले कुछ दिनाें से रुक-रुक कर बारिश हाे रही है. रविवार से बारिश की तीव्रता में काफी इज़ाफा हाे गया है. रविवार आधी रात काे जिले के मुखेड़ तालुका के सीमावर्ती इलाकाें में हुई बादल फटने जैसी बारिश के कारण 6 गांव जलमग्न हाे गए हैं. इससे भारी तबाही मची है.
इनमें से 2 गावाें में 86 लाेग बाढ़ के पानी में फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए एसडीआरएफ की मदद ली जा रही है.इस बीच, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यहां बाढ़ की स्थिति का जायज़ा लिया है. स्थानीय विधायक तुषार राठाैड़ ने इस बारिश की जानकारी देते हुए बताया कि मुखेड़ तालुका में ज़्यादा बारिश नहीं हुई.हालांकि, उदगीर के बांध क्षेत्र में, जाे तालुका की सीमा पर है, भारी बारिश हुई.रविवार रात ग्रामीणाें के साे जाने के बाद, लगभग डेढ़ से दाे बजे के बीच उदगीर क्षेत्र में बादल फटने जैसी बारिश हुई.इससे लेंडी नदी में बाढ़ आ गई.लेंडी अंतरराज्यीय परियाेजना के पहले चरण के हाल ही में पूरा हाेने के साथ बाढ़ की स्थिति और गंभीर हाे गई है.इसके कारण मुखेड़ तालुका के 6 गाँव, भेंडेगांव, बुद्रुक, भिंगाेली, हसनाल, रावनगांव, भसवाड़ी और मरजवाड़ी, जलमग्न हाे गए हैं.
राज्य के सभी घाट क्षेत्राें के लिए रेड अलर्ट जारी मुंबई, रायगढ़ जिले और पुणे, सातारा, रत्नागिरि और काेल्हापुर के घाट क्षेत्राें के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. पालघर, ठाणे, सिंधुदुर्ग, जलगांव, छत्रपति संभाजीनगर, जालना, बीड़, लातूर, अमरावती, चंद्रपुर और गढ़चिराैली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (आईएनसीओआईएस) ने 18 अगस्त 2025 की रात 11:30 बजे से 20 अगस्त 2025 की रात 8:30 बजे तक मुंबई शहर, मुंबई उपनगराें, ठाणे और रत्नागिरी जिलाें के तटाें पर 3.5 से 4.3 मीटर ऊंची लहरें उठने की चेतावनी दी है. इसी तरह, पालघर, रायगढ़ और सिंधुदुर्ग जिलाें में 19 अगस्त 2025 की सुबह 8:30 बजे से रात 8:30 बजे तक 3.5 से 4.2 मीटर ऊंची लहरें उठने की संभावना है.20 अगस्त काे समुद्र में उथल-पुथल बने रहने की संभावना है, हवा की गति 50-60 किमी/घंटा तक पहुंचने की संभावना है, और मछुआराें काे समुद्र में न जाने की सख्त सलाह दी गई है.