‌‘पुनः‌’रीविजिटिंग पुणे फोटोग्राफी प्रदर्शनी की सराहना

19 Aug 2025 11:02:59
 
nnn
 
 
 
येरवडा, 18 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
 
पुनः (रीविजिटिंग पुणे) फोटोग्राफी प्रदर्शनी को पुणेवासियों ने खूब सराहा. युवा फोटोग्राफर आदि चोरड़िया के कैमेरे में कैद, पुणे की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की यह एक दृश्यात्मक यात्रा है. इस फोटोग्राफी प्रदर्शनी का उद्घाटन गुरुवार (14 अगस्त) को राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने किया. इस अवसर पर इंडियन नॉलेज सिस्टिम के अंतर्गत एन्साइक्लोपेडिक डिक्शनरी ऑफ संस्कृत (ईडीएस) का भी उद्घाटन किया गया. यहां डेक्कन कॉलेज के कार्यवाहक कुलपति प्रो प्रसाद जोशी, सुहाना-प्रवीण मसालेवाले के राजकुमार चोरड़िया समेत गणमान्य उपस्थित रहे.
 
nnn
 
  
डेक्कन कॉलेज में आयोजित इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में आदी चोरडिया द्वारा खींची गई लगभग 150 छवियां शामिल थी, जो उनके 5 हजार से अधिक तस्वीरों में से चुनी गई थी. इन तस्वीरों में पुणे के प्राचीन मंदिर, पारंपरिक वाड़े, पेशवा कालीन बाजार और ब्रिटिश कालीन स्थापत्य कला को दिखाया गया है. युवा फोटोग्राफर आदी चोरड़िया ने बताया कि इस धरोहर को कैमरे में कैद करने की चाहत है, इससे पहले कि ये सब खो जाएं. शहर बदल रहा है, ये इमारतें हमेशा नहीं रहेंगी. मैं बस इन्हें सहेजना चाहता था. ये हमारी पहचान का हिस्सा हैं.
Powered By Sangraha 9.0