भगवान शिव काे समर्पित है और केरल के काेझीकाेड के सबसे पुराने मंदिराें में से एक है. यहां स्थापित मुख्य देवता उमामहेश्वर हैं और ऐसा माना जाता कि गर्भगृह काे द्वापरयुग के अंत में परशुराम द्वारा स्थापित किया गया था. इस मंदिर का निर्माण 14वीं शताब्दी में करवाया गया था.