नीरज चाेपड़ा डायमंड लीग फाइनल के लिए ्नवालिफाइ

19 Aug 2025 16:42:02
 

sports 
भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चाेपड़ा ने डायमंड लीग 2025 फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. यह मुकाबला स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में 27 और 28 अगस्त काे हाेगा. गत विश्व चैंपियन नीरज ने 16 अगस्त काे पाेलैंड के सिलेसिया डायमंड लीग मीट में हिस्सा नहीं लिया था और उनके 22 अगस्त काे ब्रसेल्स में हाेने वाले अगले डायमंड लीग चरण में हिस्सा लेने की भी जानकारी नहीं है. तालिका में तीसरे स्थान पर माैजूद नीरज हालांकि, इससे काेई फर्क नही पड़ता है कि वह ब्रसेल्स में हिस्सा लेंगे या नहीं क्याेंकि नीरज ने सिलेसिया चरण के बाद जारी नवीनतम तालिका के हिसाब से डायमंड लीग फाइनल के लिए जगह पक्की कर ली है. नीरज ने दाे डायमंड लीग मीट में हिस्सा लिया और वह 15 अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं. नीरज एक चरण में शीर्ष पर रहे थे, जबकि एक अन्य डायमंड लीग मीट में दूसरे स्थान पर थे. नीरज से आगे 17 अंक लेकर केशाेर्न वालकाॅट और 15 अंकाें के साथ जूलियन वेबर हैं. ब्रसेल्स चरण के बाद तालिका में शीर्ष 6 पर रहने वाले एथलीट ज्यूरिख में हाेने वाले डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे.
Powered By Sangraha 9.0