सूरत में तिजाेरी काटकर 20 कराेड़ के हीरे चाेरी

19 Aug 2025 16:54:34
 
 

surat 
गुजरात के सूरत में चाेराें ने एक बड़ी वारदात काे अंजाम देते हुए डायमंड कंपनी की तिजाेरी काटकर 20 कराेड़ से ज्यादा के हीरे और नगदी चुरा लिए. इतना ही नहीं, चाेर अपने साथ सीसीटीवी और डीवीआर भी ले गए. साेमवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी, एसीपी, सिटी क्राइम ब्रांच और एफएसएल की टीम माैके पर पहुंची. तस्कराें ने न केवल हीरे और नकदी चुराई, बल्कि चाेरी का काेई सबूत न रहे. इसके लिए कारखाने के सभी सीसीटीवी कैमराें काे भी ताेड़ दिया और डीवीआर भी साथ ले गए.
 
पुलिस काॅम्प्लेक्स और अन्य दुकानाें के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. चाेराें ने कापाेद्रा के एक काॅम्पलेक्स में स्थित डीके एंड संस डायमंड कंपनी काे निशाना बनाया. 15 अगस्त, जन्माष्टमी और इसके बाद रविवार के चलते काॅम्प्लेक्स और मार्केट तीन दिनाें से बंद था. चाेरी की वारदात इसी दाैरान हुई. मामले की जांच कर रहे डीसीपी आलाेक कुमार ने बताया कि 15 अगस्त की शाम काे मालिक देवेंद्र चाैधरी कंपनी बंद करके चले गए थे और फिर आज साेमवार सुबह कंपनी पहुंचे ताे ताे पता चला कि कराेड़ाें की चाेरी हाे गई है.चाेराें ने गैस कटर की मदद से तिजाेरी काटी. तिजाेरी में करीब 20 कराेड़ के कच्चे हीरे रखे थे.
Powered By Sangraha 9.0