रोटरी क्लब पुणे कोथरूड द्वारा इंटरेक्ट क्लब का इंस्टॉलेशन संपन्न

02 Aug 2025 13:47:08
bfdbfd
 कोथरूड, 1 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

 रोटरी क्लब ऑफ पुणे कोथरूड द्वारा चंद्रकांत दरोड़े प्राथमिक विद्यालय में इंटरेक्ट क्लब इंस्टॉलेशन समारोह का आयोजन किया गया. यह उपक्रम क्लब द्वारा पिछले कुछ वर्षों से विद्यालय में नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व कौशल और सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देना है. कार्यक्रम की शुरुआत सौ. नीता गायकवाड़ द्वारा प्रास्ताविक भाषण से हुई, जिसमें उनहोंने इंटरेक्ट क्लब के उद्देश्यों और कार्यप्रणाली के बारे में बताया मंच संचालन की जिरमेदारी क्लब की सेक्रेटरी कु. सई मोडक ने निभाई. इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय की मुख्याध्यापिका सौ. संगीता अंत्रे के हाथों किया गया. कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ पुणे कोथरूड की प्रेसिडेंट गायत्री लड़कत, समन्वयक सुषमा कुलकर्णी, सेक्रेटरी उमेश कुलकर्णी, चेयरमैन माधवी कुलकर्णी, मधुरा मैडम, विजा रायकर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे. नवनिर्वाचित अध्यक्ष खाजाअली सैयद ने सभी गतिविधियों को टीमवर्क के माध्यम से सफलतापूर्वक संपन्न करने का वेिशास जताया. मुख्याध्यापिका संगीता अंत्रे ने रोटरी क्लब के सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए बताया कि विद्यालय में रोबोटिक लैब की सख्त आवश्यकता है, ताकि छात्रों को आधुनिक तकनीक की जानकारी प्राप्त हो सके. प्रेसिडेंट गायत्री लड़कत ने अपने मार्गदर्शन में विद्यार्थियों से कहा कि रोटरी क्लब से जो सहायता प्राप्त हो रही है, उसका उपयोग वे अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक प्रगति के लिए करें, यही अपेक्षा है. सेक्रेटरी उमेश कुलकर्णी ने छात्रों से मोबाइल के सकारात्मक उपयोग पर आधारित एक विशेष उपक्रम आरंभ करने का सुझाव दिया. वहीं विजा रायकर ने वर्षभर छात्रों के लिए नवोन्मेषी गतिविधियां चलाने की योजना साझा की. अंत में, इंटरेक्ट क्लब की सदस्य कुमारी नंदिनी जाधव ने सभी का आभार किया.
Powered By Sangraha 9.0