महाराष्ट्र विधानसभा सत्र के दाैरान माणिकराव काेकाटे का माेबाइल पर ऑनलाइन रमी खेलते हुए एक कथित वीडियाे वायरल हुआ था. इस वीडियाे के बाद विपक्ष ने सरकार की तीखी आलाेचना की. इसके बाद, माणिकराव काेकाटे से कृषि विभाग छीन लिया गया और दत्तात्रेय भरणे से खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ज़िम्मेदारी अब माणिकराव काेकाटे काे दे दी गई है. दत्तात्रेय भरणे काे कृषि विभाग दिया गया है. इस विभाग फेरबदल के बाद माणिकराव काेकाटे ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्हाेंने कहा - मैं राज्य के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार द्वारा लिए गए निर्णय काे स्वीकार करता हूं. मैं इस निर्णय के अनुसार अपनी यात्रा जारी रखूंगा. दूसरी ओर, दत्तात्रय भरणे एक किसान के बेटे हैं.वह एक बड़े और जानकार किसान हैं.