साेलापुर रेलवे ने मनाई मुंशी प्रेमचंद जयंती

02 Aug 2025 13:28:46
bbgb
सोलापुर, 1 अगस्त (वि.प्र.)

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, सोलापुर के राजभाषा विभाग में उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई. इस अवसर पर एपीओ एवं संपर्क राजभाषा अधिकारी एस. एल. खोत ने प्रेमचंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. खोत ने मुंशी जी के उपन्यासों और कहानियों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी रचनाओं में आम भारतीय, विशेषकर ग्रामीण जीवन का सुंदर और मार्मिक चित्रण अद्वितीय है. उन्होंने गोदान, गबन, पूस की रात, दो बैलों की कथा और कफन जैसी प्रसिद्ध कृतियों का भी उल्लेख किया. वरिष्ठ अनुवादक श्री राजीव वलिवकर ने काव्यपाठ प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस आयोजन में अन्य विभागों के रेलकर्मी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे, जिन्होंने प्रेमचंद जी के जीवन और साहित्य सृजन पर अपने विचार प्रस्तुत किए. राजभाषा विभाग के शिव साहब यादव और किरण माने ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
 
Powered By Sangraha 9.0