अग्रवाल समाज फेडरेशन महिला समिति का प्रदर्शन 13 सितंबर को

20 Aug 2025 15:18:47
 
vdvng
पुणे, 19 अगस्त (आ.प्र. )

अग्रवाल समाज फेडरेशन महिला समिति की ओर से 13 सितंबर को शहर के अल्पबचत भवन में एग्जीबिशन आयोजित की जा रही है. यह आयोजन घर-आधारित व्यवसाय कर रहीं उद्यमी महिलाओं को मंच देने, उनके उत्पादों को व्यापक पहचान दिलाने और उनके लिए बिक्री के नए अवसर खोलने के उद्देश्य से किया गया है. यह प्रदर्शनी नारी सशक्तिकरण की दिशा में सकारात्मक कदम साबित होगी और सहभागी महिलाओं के कारोबार को एक नई पहचान दिलाएगी. इस प्रदर्शनी से महिला उद्यमियों का सीधे ग्राहक से संपर्क होगा. इसमें महिला उद्यमियों को ब्रांडिंग और नेटवर्किंग का बेहतरीन अवसर मिलेगा. साथ ही समुदाय के भीतर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर महिला उद्यमियों के आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहन मिलेगा. इस प्रदर्शनी में परिवार के हर सदस्य के लिए खरीदारी का सामान एवं मनोरंजन की अनेक गतिविधियां एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी. समिति ने स्टॉल बुकिंग इच्छुक उद्यमी बहनों से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द अपने स्टॉल बुक कर्‌ें‍. क्योंकि सीमित स्टॉल ही उपलब्ध हैं. साथ ही समय पर रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें. साथ ही समिति ने समाज के सभी सदस्यगणों से अपील की है कि परिवार सहित एग्जीबिशन में आए एवं खरीदारी कर उद्यमी बहनों का उत्साह बढ़ाएं और नारी शक्ति के इस उत्सव के साक्षी बनें.  
 
कब और कहां होगा?
तारीख : 13 सितंबर
स्थान : अल्पबचत भवन, पुणे
आयोजक : अग्रवाल समाज
फेडरेशन, महिला समिति
 
Powered By Sangraha 9.0