28वीं इंटर-स्कूल ड्राइंग और देशभक्ति गीत प्रतियोगिता संपन्न

20 Aug 2025 15:13:48
bfdbf 
 
पुणे, 19 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

अलायंस क्लब ऑफ पुणे गणेशखिंड द्वारा आयोजित 28वीं इंटर-स्कूल ड्राइंग और देशभक्ति गीत प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई. यह प्रतियोगिता रविवार 17 अगस्त को 1433 कस्बा पेठ स्थित आरसीएम गुजराती हाईस्कूल में आयोजित की गई थी. ड्राइंग प्रतियोगिता में शहर के 16 स्कूलों के 438 विद्यार्थियों ने और देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में शहर के 13 स्कूलों के 78 विद्यार्थियों ने भाग लिया था. ड्राइंग कॉम्पिटिशन में तीन ग्रुप थे. इसमें चौथी से पांचवीं कक्षा (ग्रुप-ए) का पहला ग्रुप था, छठवीं से सातवीं कक्षा (ग्रुप- बी) का दूसरा ग्रुप था, आठवीं से नौवीं कक्षा (ग्रुप-सी) का तीसरा ग्रुप था. वहीं देशभक्ति गीत प्रतियोगिता के तहत दो ग्रुप थे, इनमें पहला ग्रुप छठवीं से सातवीं कक्षा (ग्रुप-ए) का पहला ग्रुप था और आठवीं से नौवीं कक्षा (ग्रुप-बी) दूसरा ग्रुप था. सभी विजेताओं को ट्रॉफी व प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया गया. पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता अलायंस क्लब की अध्यक्ष परमजीत कौर राजपाल, सचिव डॉ. श्रावणी कंटक द्वारा की गई. वहीं प्रतियोगिता का आयोजन सीए माखन ए. अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में बड़ी संख्या में क्लब के सदस्यों ने अपना योगदान दिया. शहर के एचवी देसाई कॉलेज के एनएसएस ग्रुप द्वारा भी मदद की गई.  
Powered By Sangraha 9.0