पिंपरी, 19 अगस्त (आ.प्र.) भारत अपनी शताब्दी मना रहा है और वर्ष 2047 में भारतीय अर्थव्यवस्था 6 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर जाएगी. भारत और दुबई, संयुक्त अरब अमीरात के महावाणिज्य दूत सतीश कुमार सिवन ने विश्वास व्यक्त किया कि इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यवसाय स्थापित करने वाले भारतीय और मराठी उद्यमियों का योगदान उल्लेखनीय होगा. पिंपरी-चिंचवड़ शिक्षा ट्रस्ट (PCET) ने पिंपरी चिंचवड़ यूनिवर्सिटी (PCU) की ओर से दुबई में 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय विश्व मराठी उद्यमिता सम्मेलन-2025 का आयोजन किया है. इसके उद्घाटन सत्र में पीसीयू के कुलाधिपति तथा पूर्व मंत्री हर्षवर्धन पाटिल, पूर्व राज्यमंत्री विश्वजीत कदम, अल अली ग्रुप ऑफ कंपनीज के कार्यकारी निदेशक याकूब अल अली, वरिष्ठ वैज्ञानिक रघुनाथ माशेलकर, उद्यमी प्रतापराव पवार, वरिष्ठ लेखक संदीप वासलेकर, गर्जे मराठी के संस्थापक अध्यक्ष आनंद गणु, महाराष्ट्र आर्थिक विकास परिषद के अध्यक्ष अतुल शिरोड़कर, पीसीईटी के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर लांडगे, उपाध्यक्ष पद्मा भोसले, सचिव विठ्ठल कालभोर, कोषाध्यक्ष शांताराम गरड़े, उद्यमी अजिंक्य कालभोर, नरेंद्र लांडगे, कार्यकारी निदेशक डॉ. गिरीश देसाई, कार्यक्रम समन्वयक सचिन इटकर, स्वामी ब्रह्मविहारी आदि के साथ ही देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख उद्यमी उपस्थित थे. इस अवसर पर पीसीयू के कुलाधिपति हर्षवर्धन पाटिल ने कहा कि दुबई वैश्विक उद्योग क्षेत्र का प्रवेशद्वार है. मराठी उद्यमियों के लिए इस अवसर का समुचित उपयोग करने के उद्देश्य से इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसमें व्यापार और उद्योग क्षेत्र के उद्यमी मार्गदर्शन प्रदान करेंगे. विदेशों में नौकरियों के साथ-साथ, मराठी लोगों को अब वैश्विक व्यापार जगत में भी अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए और दुनिया भर के मराठी उद्यमियों को एकजुट होकर एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए ताकि दुनिया भर के मराठी उद्यमियों को व्यावसायिक अवसर प्रदान किए जा सकें. इससे नए उद्यमियों को नए अवसर मिलेंगे. पूर्व राज्य मंत्री विश्वजीत कदम ने कहा कि मराठी उद्यमियों को नए अवसर पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. दुबई के प्रसिद्ध व्यवसायी और अल अली समूह के याकूब अल अली ने कहा कि भारतीयों को दुबई में अपना व्यवसाय बढ़ाना चाहिए. हम उनका सदैव स्वागत करेंगे और पूर्ण सहयोग के लिए तत्पर हैं. वरिष्ठ व्यवसायी प्रतापराव पवार ने कहा कि मराठी उद्यमियों ने हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाई है. लेकिन इसे उचित व्यवसाय के साथ जोड़ना आवश्यक है.
व्यवसाय के साथ-साथ नैतिकता भी आवश्यक : स्वामी ब्रह्मविहारी महाराष्ट्र आर्थिक विकास परिषद के अध्यक्ष अतुल शिरोड़कर ने विश्वास व्यक्त किया कि सरकार महाराष्ट्र को उद्योगों में अग्रणी बनाए रखने के लिए हमेशा उसके साथ खड़ी रहेगी. महाराष्ट्र आर्थिक विकास परिषद के संयोजक और उपाध्यक्ष सचिन इटकर ने परिचयात्मक भाषण दिया. इस अवसर पर मुख्य मार्गदर्शक का स्वागत मराठी गीत के साथ किया गया तथा डॉ. गिरीश देसाई ने धन्यवाद ज्ञापन किया.